Saturday, December 29, 2018

ऊनी मोजे


कुछ चीज़ें,
अनमोल होती हैं,
जैसे
ये ,
ऊनी मोजे,

जाड़ा,
और ,
ऊनी मोजे,
कुछ अपना सा रिश्ता है इनसे,

बचपन के दिनों
में,
जाड़े की शाम को,
हमें,
खेलने के बाद,
मुह-नाक,
साफ कर के,
ऊनी कपड़ो में,
कैद कर दिए जाते थे,

और हम,
उस समय,
बस ,
पुरी दुनिया के शहंशाह,

उनमें,
इन ऊनी मोजों की गर्माहट,
अभी तक याद है मुझे।
आज भी ,
पैर धो कर ,
इनको पहनकर,
आने वाली खुशी,
ऊन से आई गर्माहट,
से ज्यादा गर्मी देती है।

No comments: